उत्तर प्रदेशराज्य
परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी तीन हजार डीजल बसें
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपरिवहन निगम के बेड़े में तीन हजार नई डीजल बसाें को शामिल किया जाएगा। इससे प्रदेश के हर हिस्से तक परिवहन निगम की बसों का अधिक नेटवर्क बनेगा। तीन हजार नई बसों की खरीद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में मंगलवार को एक हजार करोड़ रुपये के व्यय के प्रस्ताव पर अनुमोदन मिल गया है।
परिवहन निगम के बेड़े में इस समय 12500 बसें हैं। निगम लगातार अपने बेड़े में बसों की संख्या बढ़ा रहा है। महाकुंभ-2025 को लेकर सात हजार बसों की व्यवस्था की गई है।