उत्तर प्रदेशराज्य

 वंदेभारत का भी स्टेशन बदला, नोट कर लें नया रूट चार्ट व टाइमिंग

स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित होगा। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि जयनगर से 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर तथा तीन, पांच एवं सात जनवरी को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर तथा एक को निरस्त रहेंगी। वहीं तीन एवं पांच जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर जयनगर विशेष ट्रेन, 22 एवं 29 दिसम्बर तथा पांच जनवरी को 04815 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी, 24 एवं 31 दिसम्बर तथा सात जनवरी को 04816 मऊ जोधपुर, 20 एवं 27 दिसम्बर तथा तीन जनवरी को 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल ट्रेन, 23 एवं 30 दिसम्बर व छह जनवरी को चलने वाली 09466 दरभंगा अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेंगी। 

गोमतीनगर की जगह चारबाग आएगी वंदेभारत एक्सप्रेस

इसके अलावा पटना से 17 दिसम्बर से सात जनवरी तक 22345 पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी जं.-सुलनपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। ट्रेन गोमतीनगर की जगह चारबाग आएगी। वापसी में उपरोक्त रूट से चारबाग से ही चलाई जाएगी। 19 एवं 26 दिसम्बर, दो जनवरी को 14017 रक्सौल आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 

बदले रूट से चलाई जाएंगी

17, 24 एवं 31 दिसम्बर, सात जनवरी को 15023 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस तथा 19 एवं 26 दिसम्बर व दो जनवरी को 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी।

15101 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा एक्सप्रेस, 15115 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस, 15116 दिल्ली छपरा एक्सप्रेस, 15557 दरभंगा आनन्दविहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, 15716 अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस आदि भी बदले रूट से चलाई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button