किसान पथ पर दो ट्रकों में टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में चिनहट थाना क्षेत्र में अनौरा गांव के पास किसान पथ पर बुधवार तड़के आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गेंहू लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। घटना में ट्रक में बैठे युवक की मौत हो गई।
वहीं, घटना के दौरान ट्रक चालक व परिचालक ट्रक को छोड़कर भाग निकले। इससे कुछ देर के लिए किसान पथ पर जाम की स्थित बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे युवक के शव को निकालने के साथ दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को किनारे हटाया। जिससे यातायात अवरुद्ध न हो। वहीं दोनों ट्रकों को पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर चालक व मृतक के विषय में जानकारी जुटा रही है।
चिनहट पुलिस के मुताबिक, अनौरा गांव के पास किसान पथ पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें गेंहू लदे ट्रक में बैठे एक युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त संदीप नाम के युवक के तौर पर हुई है। यह ट्रक शहजहांपुर से गेंहू लादकर बिहार के सीवान जिले जाने की बात सामने आई है। हादसा चालक के नींद आने से होने की आशंका है।