उत्तर प्रदेशराज्य

उधार का पैसा मांगा तो मिली मौत

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:…मेरे 80 हजार रुपये कब दोगी? किराना व्यापारी शफीक रजा ने सड़क से गुजर रही शबनम से जैसे ही यह सवाल दागा, उसका पारा चढ़ गया। वह सड़क से दुकान पर चढ़ी और शफीक पर बरसने लगी। जमकर गालीगलौज किया और एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए। व्यापारी संभलता उससे पहले ही शबनम के साथ आया शफीक भी सीने पर घूंसे मारने लगा। मारपीट में किराना व्यापारी अचेत होकर गिर गया तो दोनों भाग निकले। शफीक को लोग बलरामपुर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

 मामला उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित वजीरगंज का है, जहां गोलागंज बर्फखाना के शफीक रजा की बासमंडी टेंपो स्टैंड के पास किराने की दुकान है। दुकान के पीछे बने एक कमरे में वह कैरम क्लब भी चलाते हैं। शफीक के बड़े भाई मो. इस्लाम ने बताया कि भाई ने एक साल पहले शबनम को 80 हजार रुपए दिए थे। उन्होंने अपने रुपये कई बार मांगे, लेकिन वह टालमटोल करती रही। मो. इस्लाम के मुताबिक शफीक अचेत होकर गिरे तब शबनम और उसका साथी दोनों भाग निकले।मो. इसलाम ने आगे बताया कि उसके भाई की मौत की सूचना पर दुकान के आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरा वाकया बताया। शफीक की पत्नी कौशर जहां ने वजीरगंज थाने में शबनम और उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज कुमार ने बताया कि शबनम और उसके साथी शफीक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मृतक के बड़े भाई ने बताया कि शबनम के पति खाड़ी देश में नौकरी करते हैं। शबनम आए दिन कुछ न कुछ बहाना करके भाई से रुपये उधार ले जाती थी। इसके साथ ही दुकान से सामान भी उधार लेती थी। भाई इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इसलिए वह बीते छह माह से शबनम से रुपयों की मांग कर रहा था, लेकिन वह टालमटोल कर रही थी।

Related Articles

Back to top button