विकास नगर इलाके में धंसी सड़क, पांचवी बार ऐसा हुआ
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके में सोमवार को एक सड़क धंस गई। यह दो साल में पांचवीं बार है जब इलाके में सड़क धंसने की घटना घटी है। इससे लोगों में दहशत है।मामले की जानकारी पर नगर निगम की टीम पहुंची और गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग करते हुए रोड ब्लॉक कर दी है। घटना की सीसीटीवी में प्राप्त हुई है जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक के गुजरने के बाद सड़क धंस गई और करीब 20 फीट लंबा गड्ढा हो गया।
1घटनास्थल पर पहुंचे जल निगम के अधिशासी अभियंता दिव्यांशु कुमार सिंह ने कहा कि यहां पर एक पाइप लाइन डाली है जिसके कारण नीचे की मिट्टी हटने से इस तरह की घटना हुई है। हम जल्द ही मरम्मत की कार्रवाई शुरू कर रहे हैं।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। हालांकि, सड़क पर आवागमन रुकने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।