आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 35 टीमें कई जिलों में कर रहीं छानबीन
स्वतंत्रदेश,लखनऊआयकर देने में आनाकानी करने वाले निशाने पर हैं। आयकर विभाग की करीब 35 टीमों ने गुरुवार सुबह से लेकर शाम तक लखनऊ, बरेली, नोएडा, हरदोई, मुरादाबाद आदि स्थानों पर छानबीन करने में जुटी हैं कि आखिर आयकर चोरी के कौन कौन तरीके अपनाए गए। केमिकल व मार्बल व्यापारियों के घर व गोदामों पर 12 घंटे से पड़ताल चल रही है लेकिन, सर्वे खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।ऐशबाग निवासी केमिकल व्यापारी विशाल स्वरूप अग्रवाल हरदोई जिले के संडीला में दो फैक्ट्रियां इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड व स्वरूप केमिकल प्राइवेट लिमिटेड का संचालन कर रहे हैं, आरोप है कि ये फैक्ट्रियां 2021 में लगी और बड़ा टर्नओवर कर रही हैं लेकिन, उसके सापेक्ष आयकर नहीं दिया जा रहा।
विभाग कई माह से इनकी निगरानी कर रहा था। एक फैक्ट्री का राजधानी के देवां रोड पर होने का भी पता चला है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि स्वरूप के ऐशबाग आवास, इंदिरा नगर में रह रहे फैक्ट्री के निदेशक व संडीला, देवां आदि स्थानों पर आयकर विभाग की कई टीमें सर्वे कर रही हैं। फैक्ट्री का स्टाक व गोदाम में रखा माल आदि का मिलान चल रहा है।