उत्तर प्रदेशराज्य

राहुल गांधी को जनवरी को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊसमाज में घृणा, द्वेष व वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से महानायक विनायक दामोदर सावरकर को अंग्रेजो का गुलाम बताने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बतौर अभियुक्त तलब करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने 10 जनवरी 2025 को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है।

वादी नृपेंद्र पांडेय ने वाद दाखिल करते हुए बताया था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 17 नवंबर 2022 को जिला अकोला महाराष्ट्र में एक रैली मे जानबूझ कर एक सोची समझी साजिश के तहत वीर विनायक दामोदर सावरकर को अपमानजनक करने वाली बातें कही थीं, जिसे प्राथमिक सुनवाई के बाद 14 जून 2023 को अदालत ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए मुकदमा खारिज कर दिया था। असहमति जताते हुए वादी के अधिवक्ता भीम सिंह व अनुराग श्रीवास्तव ने खारिज आदेश के विरुद्ध जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका दाखिल कर दी। निगरानी न्यायालय ने विस्तृत सुनवाई के बाद 3 अक्टूबर 24 को निचली अदालत द्वारा दिए आदेश को निरस्त कर दिया। साथ ही निचली अदालत को मुकदमे की पुनः सुनवाई का आदेश दिया। जिसके बाद निचली अदालत द्वारा पुनः सुनवाई करते हुए सांसद राहुल गांधी को धारा 153 (ए) तथा 505 भादंसं के अंतर्गत अपराध के विचारण हेतु तलब करने का आदेश दिया।पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया। अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी पदों पर कुल 21 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। इस बार कुल 144 वोटर थे। शाम साढ़े पांच बजे से प्रारंभ हुई मतगणना के पश्चात एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सुभाष चंद्र धस्माना ने सुरेश चंद्र मिश्रा को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया। वहीं, महासचिव पद पर दीना नाथ मिश्रा विजयी रहें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम नरेश कन्नौजिया और उपाध्यक्ष पद पर अजय शर्मा ने जीत दर्ज की बै। कोषाध्यक्ष पद पर यशवंत राय विजयी रहे। दीपक कुमार शर्मा संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर विजयी घोषित हुए। संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के पद पर प्रभुजोत कौर पहले ही निर्विरोध चुनी गई थी। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के तीन पदों के लिए प्रवीन कुमार सूदन, शरद कुमार, विजय लक्ष्मी को भी निर्विरोध चुना गया। साथ ही कनिष्ठ कार्यकारिणी के दो पदों पर अल्पना पांडेय व कमल कुमार भी निर्विरोध विजयी घोषित किए गए।

Related Articles

Back to top button