सभा स्थल पर उमड़ी भीड़, कुछ देर में जनता को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
स्वतंत्रदेश,लखनऊपीएम मोदी यहां विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे। पूजन में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
संगम नोज पर पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नोज पर पहुंच गए हैं। साधु और संत उनका स्वागत कर रहे हैं। कुछ देर में वह गंगा पूजन करेंगे।
क्रूज पर सवार हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवर क्रूज (निषादराज क्रूज) पर सवार हो गए हैं। वह अरैल से संगम की ओर पहुंच रहे हैं। कुछ देर में सभा को संबोधित करेंगे।
प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए। करीब पौने बारह बजे उनका काफिला एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां से वह अरैल घाट पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जीटी जवाहर चौराहे से लेकर संगम तट पर स्थित पंडाल तक लोगों की भीड़ है। बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।अरैल पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर
पीएम के पहुंचने से पहले सेना का हेलीकॉप्टर अरैल पहुंच गया है। कुछ देर में पीएम भी पहुंच सकते हैं। सीआरबी भी पहुंचे प्रयागराज
चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण कर लिया है। जीएम एनसीआर के साथ वह अब पीएम मोदी के जनसभा स्थल की ओर रवाना होंगे। दोपहर बाद सीआरबी प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन का निरीक्षण कर सकते हैं।
दोपहर करीब सवा बारह बजे पहुंचेंगे पीएम
प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगे। काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य पूजा कराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमृत काल के सिद्धि योग में मानवता की अमूर्त धरोहर के तौर पर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे।