उत्तर प्रदेशलखनऊ

शहीद पथ पर राज्यपाल की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्‍त

स्वतंत्रदेश ,लखनऊहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला के काफिले की तीन गाड़ियां मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह समेत चार पुलिस कर्मचारियों को चोटें आईं हैं। राज्यपाल सुरक्षित हैं। हादसे के बाद शहीद पथ पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ था, लेकिन सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर आवागमन सुचारू करा दिया। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला मंगलवार सुबह करीब आठ इंडिगो की फ्लाइट 6ई-146 से चौधरीचरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला राजभवन के लिए निकला। सुबह करीब साढ़े आठ बजे राज्यपाल का काफिला शहीदपथ पर लुलु मॉल के पास था। इस दौरान पीछे चल रहीं तीन गाड़ियां अनियंत्रित हो गईं और आपस में टकरा गईं।हादसे की वजह किसी गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने को बताया जा रहा है। इसी के बाद भिड़ंत हो गई। इन गाड़ियों में एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह व एलआइयू इंस्पेक्टर व अन्य सुरक्षाकर्मी सवार थे। दुर्घटना में सबको मामूली चोटें आईं। वहीं राज्यपाल के काफिले को आगे जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले राजभवन और उसके बाद गोमतीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था। वहीं, घायल पुलिस कर्मचारियों को इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हादसे की वजह किसी गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने को बताया जा रहा है। इसी के बाद भिड़ंत हो गई। इन गाड़ियों में एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह व एलआइयू इंस्पेक्टर व अन्य सुरक्षाकर्मी सवार थे। दुर्घटना में सबको मामूली चोटें आईं। वहीं राज्यपाल के काफिले को आगे जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले राजभवन और उसके बाद गोमतीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था। वहीं, घायल पुलिस कर्मचारियों को इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा ने बताया कि राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां टक्कर से चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इसके बाद सभी लोग यहां से अपने गंतव्य के लिए निकल गए। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button