कानपुर में 3 व लखनऊ में जीका संक्रमित 2 नए मामलें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को प्रदेश भर में कुल 5 नए मामले सामने आएं। इनमें से कानपुर के 3 नए संक्रमित के अलावा राजधानी लखनऊ में भी 2 पॉजिटिव केस मिले है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर लगाम लगाने के तमाम आरएस फिलहाल नाकाफी नजर आ रहे है। बुधवार को आए नए मामलों के बाद प्रदेश में जीका से कुल संक्रमितों की संख्या 140 पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि कानपुर में मरीज रिकवर भी हो रहे है।
लखनऊ में जीका संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक यहां के संक्रमण के सोर्स की पुष्टि नही हो रही। बुधवार को 2 नए केस आने से फिर से अफरा तफरी भरा माहौल दिखा। वही खबर मिलते ही आलमबाग के आजादनगर व एलडीए कालोनी में निरक्षण करने मेडिकल टीम पहुंची। एसीएमओ डा.मिलिन्द वर्द्धन व जिला सर्विलान्स अधिकारी डा.एसके रावत की अगुवाई में मेडिकल टीम ने मरीजों के घर व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इसके अलावा नगर निगम व मलेरिया निरीक्षकों ने भी इलाकों में सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा एण्टी लार्वा का छिडकाव व नगर निगम की टीम द्वारा फांगिग का कार्य कराया गया।