आदमखोर तेंदुए का आतंक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज अंतर्गत जंगल से निकल आबादी के बीच पहुंचे तेंदुए ने सोमवार की देर रात लगभग 8:30 बजे मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मैगलपुरवा में धावा बोला। तेंदुए हमला कर ग्राम मैगलपुरवा निवासी जल्लन के घर से ननिहाल आए तीन वर्षीय आदित्य पुत्र मनीराम निवासी झालाकला थाना मटेरा को उठा ले गया। मंगलवार की सुबह घटनास्थल से लगभग छह किलोमीटर दूर गांव के किनारे स्थित बाग के समीप मासूम का सिर बरामद हुआ।
दूसरी घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज में हुई। जंगल से निकल कर आबादी के बीच पहुंचे तेंदुए ने सोमवार की देर रात लगभग 7:30 बजे मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया दीवान के मजरा रिक्खा पकड़िया में दस्तक दी। तेंदुए ने हमला कर ग्रामीण बालकिशुन यादव के घर से उनके लगभग नौ वर्षीय पुत्र रामतेज को उठा ले गया। घटनासल से कुछ दूरी पर मासूम का शव बरामद हुआ।एक ही रात अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए के हमलों में हुई मासूमों की मौत से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है।