उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिटी बसों की हड़ताल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सिटी बसों का पहिया जाम हो सकता है। सितंबर माह के वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने प्रबंध निदेशक को चेतावनी दी है आज शनिवार शाम तक वेतन नहीं मिला तो कल सुबह हड़ताल पर चले जाएंगे। वही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रबंधन तंत्र का कहना है कि संविदा कर्मियों का वेतन अगले सप्ताह तक मिल जाएगा इससे यह साफ है कि शहरवासियों को बस न चलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शहर के 32 रूटों पर सिटी बस का संचालन होता है,वर्तमान में क़रीब 120 सीएनजी और 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है।

लखनऊ में सिटी बस सेवा में काम करने वाले संविदाकर्मियों ने आज वेतन न मिलने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

बसों में लगभग 18 हज़ार यात्री प्रतिदिन करते हैं सफ़र
त्यौहार से पहले वेतन न मिलने से नाराज करीब एक हजार संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार का फैसला रविवार सुबह से हो सकता है। गोमती नगर और दुबग्गा में तैनात संविदा कर्मियों को सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है। कई बार एमडी से मिले आश्वासन मिला लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हो सका इस संबंध में संविदा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राज कमल सिंह ने मांग पत्र के साथ एमडी को चेतावनी दी है।

दोनों डिपो में तैनात एक हजार कर्मियों पर करीब 90 लाख रुपए का प्रत्येक माह में होता है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस के प्रबंध निदेशक आरके मंडल का कहना है कि संविदा कर्मियों का सितंबर माह का वेतन बकाया है। संविदा कर्मियों के द्वारा दुबग्गा डिपो के एआरएम को वेतन भुगतान करने के लिए पत्र लिखा गया था। प्रबंधन निरीक्षक का दावा है कि अगले सप्ताह तक संविदा कर्मियों का वेतन हर हाल में भुगतान हो जाएगा संविदा कर्मी हड़ताल भी नहीं जाएंगे उनसे वार्ता की जा रही है।

Related Articles

Back to top button