रेलवे अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे रेलकर्मी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अवध और पूर्वांचल के कई जिलों के रेलवे स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले रेलकर्मियों को अब उपचार के लिए भटकना नहीं होगा। चारबाग स्थित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अस्पताल में रेलकर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रितों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा सकेगा। रेलवे के इस महत्वपूर्ण अस्पताल में रेलकर्मियों को भर्ती कर उनका उपचार की अनुमति सीएमओ ने दे दी है।
रेलकर्मियों को आरडीएसओ और बादशाहनगर स्थित मंडल अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहां करीब एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित रोगियों का उपचार कर उनको स्वस्थ किया गया वहीं उत्तर रेलवे मुख्यालय ने इस अस्पताल को बेस्ट कोविड केयर सेंटर भी चुना। पिछले कई दिनों से यहां कोरोना मरीज नहीं आ रहे थे। डीआरएम संजय त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विश्व मोहिनी सिन्हा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अपने यहां के रोगियों को भर्ती करने की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद मंगलवार को अस्पताल के एक हिस्से को कोविड -19 मरीजों के लिए आरक्षित कर शेष हिस्से को रेलकर्मियों के उपचार के लिए शुरू कर दिया गया है।