उत्तर प्रदेशराज्य
तीन महीने तक ये रूट रहेगा परिवर्तित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ एमजी रोड पर सात अगस्त से तीन महीने के लिए यातायात मार्ग परिर्वतन किया जा रहा है। सेंट जोंस चौराहे से राजामंडी चौराहे के बीच मेट्रो स्टेशन के निर्माण का कार्य शुरू होगा। जिसके लिए 55 मीटर तक सड़क के दोनों पांच-पांच मीटर जगह ही बचेगी। जिससे कार और दोपहिया वाहन ही निकल सकेंगे। इस दौरान सिटी बसों का आवागमन बंद रहेगा। रात में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। राजकीय वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा परिवर्तित मार्ग से निकाले जाएंगे।
एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया, एमजी रोड पर आगरा कॉलेज मैदान में मेट्रो स्टेशन की टनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सात अगस्त से एलीवेटेड मेट्रो का काम आरंभ होने वाला है। इसमें स्टेशन भी बनाया जाएगा। जिसके चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है।
- एमजी रोड पर सेंट जोंस से लेकर राजामंडी चौराहे तक सड़क के 55 मीटर के हिस्से को पांच-पांच मीटर कर दिया जाएगा। जिसके चलते चार और दोपहिया वाहन ही निकाले जाएंगे।
- सेंट जोंस चौराहे और एसएन इमरजेंसी कट से अन्य प्रकार के वाहन के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे।
- चौराहों पर साइनेज लगाए जाएंगे।
यह रहेगी यातायात व्यवस्था
- एसएन इमरजेंसी से बस, बड़े वाहन राजामंडी की ओर नहीं आएंगे।
- हरीपर्वत चौराहे से सेंट जोंस की ओर सवारी वाहन, बस व नगर निगम के ट्रक नहीं आएंगे।
- सेंट जोंस चौराहा, हरीपर्वत की ओर जाने के लिए सुभाष पार्क से वाहनों को पचकुइयां होकर निकाला जाएगा।
- पचकुइयां से वाहन, कोठी मीना बाजार, लोहामंडी चौराहा से सेंट जोंस और मदिया कटरा की तरफ जाएंगे।
- हरीपर्वत से सुभाष पार्क की तरफ जाने के लिए बड़े और व्यवसायिक वाहनों को दिल्ली गेट, अग्रसेन प्रतिमा मदिया कटरा, तोता का ताल, लोहामंडी, कोठी मीना बाजार, ताज मोटर्स से पचकुइयां होकर निकाला जाएगा
- यातायात पुलिस की यह होगी व्यवस्था
- एसीपी के अनुसार यातायात व्यवस्था संभालने को 120 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। जिसमें 16 यातायात उप निरीक्षक, 35 आरक्षी, 70 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे।