इस बार सावन में भक्तों को नहीं मिलेगी यह सुविधा
स्वतंत्रदेश,लखनऊसावन महीने की सुरक्षा को लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पिनाक भवन में डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें तय हुआ कि प्रत्येक सोमवार के दिन सभी प्रकार के दैनिक पास निरस्त रहेंगे और स्पर्श दर्शन पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। सावन में हर सोमवार को कॉरिडोर परिसर में लॉकर की सुविधा किसी भी श्रद्धालु को नहीं मिलेगी।संबंधित अधिकारियों को डीसीपी सुरक्षा ने निर्देशित किया कि प्रत्येक सोमवार के दिन श्रद्धालुओं को बैग, मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण सामग्रियों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक सोमवार के दिन पूजा सामग्री जैसे माला, फूल, प्रसाद, गंगाजल व दूध के अलावा कोई अन्य सामग्री पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।

श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन-पूजन कराए जाने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग और जिग-जैग की व्यवस्था हो। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेय जल व छाया की व्यवस्था की जाए। प्रवेश व निकास मार्गों पर पर्याप्त साइनेज बोर्ड की व्यवस्था। रविवार की रात 12 बजे से अगले आदेश तक मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए परिसर में आपात चिकित्सा, खोया-पाया केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र व पर्याप्त संख्या में लाऊडहेलर व लाऊडस्पीकर की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक सोमवार के दिन गणमान्य व्यक्तियों के लिए निश्चित समयावधि में प्रोटोकाल दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहेगी।