उत्तर प्रदेशराज्य

सावन में हाईवे पर सुरक्षा, 500 मीटर दूर तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस

स्वतंत्रदेश,लखनऊसावन में हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के बीच शिव भक्तों को लेकर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। वाराणसी से प्रयागराज और वाराणसी से जौनपुर नेशनल हाईवे पर रात में रडार स्पीड गन लगाकर तेज रफ्तार वाहनों की गति नियंत्रित की जाएगी। अनियंत्रित गति मिलने पर जुर्माना वसूलने के साथ ही अगली बार गलती मिलने पर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सावन में काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत के लिए पुलिस और प्रशासनिक महकमा इन दिनों जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। नेशनल हाईवे पर शिव भक्तों का आवागमन सुरक्षित रहे, इसके लिए ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने का निर्णय ट्रैफिक पुलिस ने लिया है। 

राजातालाब और बड़ागांव थाना क्षेत्र में रात में एक-एक ट्राईपॉड पर रडार स्पीड गन रखी जाएगी। इससे लगभग 500 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस का बैरियर होगा। जिस वाहन की गति अनियंत्रित होगी, उसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी बैरियर पर रोक लेंगे।

ओवरस्पीड में 384 का चालान, बगैर हेलमेट मिले 1.87 लाख
जिले में इस वर्ष एक जनवरी से 30 जून तक ओवरस्पीड वाहन चलाने के आरोप में 384 लोगों का चालान किया गया। हेलमेट न पहनने के कारण 1,87,433 दोपहिया वाहन सवारों से 13 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि छह माह में बिना सीट बेल्ट लगाए 2723 चारपहिया चालक मिले। इन लोगों से 76 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। रेड लाइट जंप करने वाले 9672 लोगों से 1,04,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए 657 लोग वाहन चलाते मिले। नशे की हालत में वाहन चलाते हुए मिले 37 लोगों के चालान काटे गए। 

Related Articles

Back to top button