यूपी के 20 से अधिक शहरों में भारी बारिश की चेतावनी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में भारी बरसात के आसार हैं, इसे लेकर इन शहरों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। जबकि कई हिस्से येलो जोन में हैं।पूरे प्रदेश में शुक्रवार को सुबह तक कहीं तेज बारिश तो कहीं महज बूंदाबांदी हुई। जैसे बहराइच में सुबह 8.30 बजे तक 195 मिमी पानी बरस चुका था। इसके बाद सुबह से शाम तक में 32.8 मिमी पानी बरसा। शुक्रवार को बाराबंकी में 72.6, हरदोई में 4 मिमी, लखीमपुर खीरी में 11 मिमी पानी बरस गया। गोरखपुर में भारी बरसात हुई, यहां पर 67.4 मिमी पानी बरसा। बलिया में 27.1, प्रयागराज में 40, फतेहपुर में 10 मिमी बरसात रिकार्ड हुई। बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ में भी बरसात हुई।
पूरे प्रदेश में शुक्रवार को सुबह तक कहीं तेज बारिश तो कहीं महज बूंदाबांदी हुई। जैसे बहराइच में सुबह 8.30 बजे तक 195 मिमी पानी बरस चुका था। इसके बाद सुबह से शाम तक में 32.8 मिमी पानी बरसा। शुक्रवार को बाराबंकी में 72.6, हरदोई में 4 मिमी, लखीमपुर खीरी में 11 मिमी पानी बरस गया। गोरखपुर में भारी बरसात हुई, यहां पर 67.4 मिमी पानी बरसा। बलिया में 27.1, प्रयागराज में 40, फतेहपुर में 10 मिमी बरसात रिकार्ड हुई। बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ में भी बरसात हुई।