उत्तर प्रदेशराज्य

हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर CM योगी का पलटवार

स्वतंत्रदेश,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने कहा कि ‘हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय हैं। गर्व है कि हम हिंदू हैं!

मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है’।हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
गर्व है कि हम हिंदू हैं!

मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?











Related Articles

Back to top button