अधिकारियों पर ट्रांसफर की गाज गिरना जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊपरिवहन विभाग में रविवार रात में आरटीओ सहित बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) प्रशासन लखनऊ संजय कुमार तिवारी बने हैं। यहां तैनात उदयवीर सिंह को समान पद पर मीरजापुर भेजा गया है। बांदा के आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार पदोन्नत होकर परिवहन मुख्यालय में उप परिवहन आयुक्त यात्रीकर का दायित्व संभालेंगे।आरटीओ प्रशासन हरिशंकर सिंह को उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र बनाया गया है।
इसी तरह से एआरटीओ, प्राविधिक निरीक्षक व पीटीओ भी बदले हैं। आरटीओ प्रशासन रहे आरपी द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने के बाद अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण उदयवीर सिंह को आरटीओ प्रशासन लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।R.T.O प्रशासन मीरजापुर के पद पर तैनात संजय कुमार तिवारी का लखनऊ तबादला किया गया है, जबकि उदयवीर सिंह को मीरजापुर भेजा गया है। संजय लखनऊ में एआरटीओ रह चुके हैं। जालौन में तैनात रहे एआरटीओ सौरभ कुमार का प्रयागराज, आजमगढ़ के राधेश्याम को परिवहन मुख्यालय भेजा गया है। लखनऊ में पीटीओ रहे योगेंद्र यादव का तबादला संभल किया गया है। वहीं, प्राविधिक निरीक्षक के पद पर राजधानी में सूर्य प्रताप सिंह की तैनाती हुई है।