उत्तर प्रदेशराज्य

 वाराणसी में PM मोदी के स्वागत में पग-पग बरसे फूल

स्वतंत्रदेश,लखनऊलगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रथम काशी आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशीवासियों संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ा, शंखनाद व डमरू की डिमडिम से स्वागत किया। पग-पग पर फूल बरसाए और हर हर महादेव का उद्घोष किया। दशाश्वमेध घाट के बीच स्वागत किया गया। पुलिस लाइन पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल व पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। एमएलसी धर्मेन्द्र राय के संयोजन में सांस्कृतिक संकुल पर लोकगायक डा. मन्नू यादव, रामजनम भारती, शारदा यादव, बल्लू यादव आदि ने गीतों से अगवानी की। पंजाब बैंड की पार्टी ने धुन बजाई।किसान सम्मान सम्मेलन पूरी तरह से खेती-किसानी को समर्पित रहा। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को कंधे पर हल लिए किसान का स्मृति चिह्न प्रदान किया। इसी तरह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बनारसी गमछा से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बिना किसी तामझाम के किसानों के सिर पर पगड़ी के रूप में मौजूद रहने वाले गमछे से टिकरी के किसान रमेश साहनी, सेवापुरी के उदयभान सिंह और लालबहादुर ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

योगी आदित्यनाथ ने अपने ”एक्स” अकाउंट पर लिखा कि अन्नदाता किसानों की समृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। काशी की जनता अपने प्रिय सांसद मोदी के अभिनंदन हेतु उत्साहित है। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात ”अपनी काशी” में प्रथम आगमन पर प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!

प्रधानमंत्री के मंच पर मंत्रीगण के साथ विधायक त्रिभुवन राम व सुनील पटेल, एमएलसी धर्मेंद्र राय, भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा मंचासीन रहे। सम्मेलन में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, विपिन सिंह, संजय सोनकर, जयनाथ मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, विनिता सिंह, वंशनारायण पटेल, नागेन्द्र रघुवंशी, ज्ञानेश जोशी, अखंड सिंह, अमित पाठक, धर्मेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।


Related Articles

Back to top button