पीएम के स्वागत की तैयारी
स्वतंत्रदेश, लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय अपने शताब्दी वर्ष को बेहद खास और यादगार बनाने जा रहा है। लविवि ने अपने शताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है। समारोह में पीएम के शामिल होने को लेकर पीएमओ से भले ही अभी हरी झंडी नहीं दी गई है। मगर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनके स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पीएम का आना भौतिक रूप से हो य वर्चुअल विवि प्रशासन ने दोनों ही दृष्टिकोण से तैयारी पूरी होने का दावा किया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन 19 नवंबर से 25 नवंबर चलेगा। सप्ताह भर के कार्यक्रमों में पांच दिन तक साइंस फेस्टिवल, एक दिन एलुमिनाई मीट, एक दिन कन्वोकेशन होगा। उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। उनसे सप्ताह भर में किसी भी एक दिन का समय मांगा है। प्रो राय ने बताया कि समारोह के लिए विश्वविद्यालय स्थित आर्ट्स क्वाड्रनगल का चयन किया गया है। चूंकि चारों ओर से यह घिरा हुआ है, इस लिहाज से समारोह के लिए यह उपयुक्त स्थान रहेगा।
हर शाम होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत में नाटक की प्रस्तुति होगी।
प्रोफेसर राय ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह में एक्जाम अटल जी के नाम काव्य पाठ के लिए भी रखा गया है। चूंकि कवि कुमार विश्वास ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी पर तमाम कविताएं लिखी हैं, इसलिए उन्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए विशेष सादर आमंत्रित किया है।
ये सख्सियत भी समारोह में होंगी शामिल
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि विवाह समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, यूजीसी चेयरमैन प्रो डीपी सिंह, राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, कुमकुम गधर, अनूप जलोटा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार शामिल होंगे
आमजन के लिए खुले रहेंगे विवि के 4 म्यूजियम
19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलने वाले शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के सभी चारों म्यूजियम आमजन के लिए खुले रहेंगे। म्यूजियम कितने से कितने बजे तक खुले रहेंगे, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एक सप्ताह पूर्व कार्यक्रम जारी।