सीएम योगी के पहुंचने से पहले अलर्ट मोड पर अधिकारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सीएम योगी आज पश्चिमी यूपी के दो जिलों का दौरा करेंगे। जहां मुजफ्फरनगर में शिव गोरख नाथ मंदिर (नाग पंथ का मठ) में आयोजित होने वाले बत्तीस मान के भंडारे और कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वहीं सहारनपुर में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी पहुंचने को लेकर प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर है। डॉग स्क्वाड की टीम बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी है। पुवांरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच पड़ताल की गई है। वहीं, प्रशाशन के अधिकारियों ने हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया। उधर, जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढों में मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल, मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम, उप महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ खतौली डॉ. रविशंकर, सीओ जानसठ शकील अहमद शामिल रहे।
पहले सहारनपुर, फिर आएंगे तुलसीपुर
सीएम योगी आदित्यनाथ पहले सहारनपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में हेलीकॉप्टर से तुलसीपुर पहुंचेंगे। हेलीपैड से कार में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। यहां संत समाज को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद सीएम वापसी के लिए रवाना होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि गुरुवार को मुजफ्फरनगर व सहारनपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर स्थित शिव गोरख नाथ मंदिर (नाग पंथ का मठ) में आयोजित होने वाले बत्तीस मान के भंडारे और कार्यक्रम में शामिल होंगे।