अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर रोचक चुनावी समीकरण
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअंबेडकर नगर के लोकसभा चुनाव में अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर चुनावी समीकरण ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। यहां पर दो धुरविरोधी बाहुबली विधायक और पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर है। वैसे तो भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं, लेकिन बसपा भी अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही है।गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के पहले मुख्य लड़ाई भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय और सपा के लालजी वर्मा के बीच सिमट गई है। मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों से बसपा प्रत्याशी कमर हयात ने भी उम्मीद लगा रखी है। अंबेडकरनगर सीट पर कुल आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बृहस्पतिवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद घर-घर जाकर उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर अमल किया जा रहा है।
इसके अलावा भाजपा, सपा और बसपा तीनों दलों ने अपने संगठन और समर्थकों की मदद से वोटरों को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने कार्ययोजना बना ली है। शनिवार को मतदान के दौरान इस पर मुख्य फोकस रखने की तैयारी है। फैजाबाद सीट के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव की अपेक्षा कम हुए मतदान ने यहां के उम्मीदवारों के रणनीतिकारों को सजग कर दिया है। इनका मानना है कि यदि फैजाबाद के विस क्षेत्रों की तरह ही यहां भी मतदान प्रतिशत कम हुआ तो खेल बिगड़ सकता है।
इन सबके बीच यहां के वोटरों को इस बार के लोकसभा चुनाव में हैरान कर देने वाले घटनाक्रम देखने को मिले हैं। एक-दूसरे के प्रबल राजनीतिक विरोधी तकनीकी रूप से सपा विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक इस बार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में यहां पर चुनाव अभियान की कमान संभाले हुए हैं।
सपा विधायक ने यह काम पर्दे के पीछे से करते हुए अपने पिता और पत्नी को आगे कर रखा है तो भाजपा के पूर्व विधायक खुलकर चुनाव मैदान में सक्रिय हैं। इस सीट पर इस तरह का नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला।