उत्तर प्रदेशराज्य

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी

स्वतंत्रदेश,लखनऊपीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘ये हम लोगों का सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के शुभ अवसर पर यहां आए हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं और उनके लिए सुंदर भविष्य की कामना करते हैं कि इस बार वे 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करें और तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे…’

 पवन कल्याण बोले, पीएम मोदी का करता हूं सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर जन सेना पार्टी (JSP) प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि मैं NDA का भागीदार बनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी का सम्मान करता हूं…  

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले 400 पार सीटें जीतेंगे   
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हम 400 पार सीटें जीतेंगे। हमें जनता पर बहुत विश्वास है। INDIA गठबंधन को बहुत बड़ा धक्का लगने वाला है और हमें बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। 

कार्यकर्ताओं से भरा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के लिए भाजपा के कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी और जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं। 

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले द्रविड़ बने प्रस्तावक
प्रधानमंत्री के नामांकन में चार प्रस्तावक शामिल रहे। इसमें गणेश्वर शास्त्री द्रविड़,  बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा व दलित समाज के संजय सोनकर रहे। गणेश्वर शास्त्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था, जबकि बैजनाथ पटेल जनसंघ के समय के कार्यकर्ता हैं। 

पीएम मोदी पहुंचे रुद्राक्ष 
पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। उनके साथ देख के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। 

Related Articles

Back to top button