उत्तर प्रदेशराज्य

आगरा में वोट डालने गए युवक पर कहर बनकर टूटे पुलिसकर्मी

स्वतंत्रदेश,लखनऊतीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं।

आगरा में 43.67 फीसदी मतदान
एटा में 48.93 प्रतिशत वोटिंग
आंवला में 46.75 फीसदी मतदान
फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत वोटिंग
फिरोजाबाद में 47.80 फीसदी मतदान
बदायूं में 45.44 फीसदी मतदान
बरेली में 45.96 प्रतिशत वोटिंग
मैनपुरी में 46.80 फीसदी मतदान
संभल में 52.24 प्रतिशत मतदान
हाथरस में 44.63 फीसदी वोटिंग

बरेली में तीन बजे तक 45.96 प्रतिशत मतदान 

विधानसभावार मतदान प्रतिशत 
बरेली- 43.41
बरेली कैंट- 37.11
भोजीपुरा- 52.22
मीरगंज- 50.59
नवाबगंज- 47.46

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में निष्पक्षता तार-तार हो गई। बैलेट यूनिट का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। भाजपा कार्यकर्ता मोबाइल लेकर बूथ के अंदर पहुंचा। वोट डालने के दौरान बैलेट यूनिट का फोटो खींच लिया और फिर वायरल कर दिया।आगरा में तीसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डालने के लिए गया युवक पुलिसकर्मियों की बर्बरता का शिकार हो गया। मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के पुरानी मंडी स्थित नगर निगम पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है। युवक ने बताया कि वो वोट डालने के बाद बूथ के अंदर से आ रही अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस पर लाठी बरसाना शुरू कर दीं। वो अपनी सफाई देता रहा, लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी।संभल की असमोली विधानसभा क्षेत्र के गांव ओबरी में मतदान केंद्र पर लोगों के भागने का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि पुलिस मतदान नहीं करने दे रही है। इसे लेकर कांग्रेस और सपा ने एक्स पर पोस्ट किया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि संभल लोकसभा में प्रशासन खुलेआम सत्ता के संरक्षण में चुनाव प्रभावित कर रहा है। आरोप लगाया कि असमोली विधानसभा के ग्राम ओवरी में पुलिस बल मतदाताओं के साथ अभद्रता और मारपीट कर रहा है। इसके अलावा उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क और गठबंधन दल के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो प्रशासन ने उसके साथ बल प्रयोग किया।

Related Articles

Back to top button