घर से आठ साल की बालिका को खींच ले गया तेंदुआ
स्वतंत्रदेश , लखनऊबहराइच जिले के धर्मापुर गांव निवासी एक आठ वर्षीय बालिका को तेंदुआ घर से खींच ले गया। उसका शव परिवार के लोगों ने बुधवार सुबह क्षत विक्षत हालत में बरामद किया। जानकारी होने पर उच्चाधिकारी गांव के लिए रवाना हो गए।कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत धर्मापुर गांव निवासी श्यामा (8) पुत्री चुन्नू मंगलवार रात घर के सामने अन्य बच्चों के साथ मौजूद थी। बालिका कुछ देर में बच्चों से अलग हुई। इसी दौरान एक तेंदुआ जंगल से निकल कर आया और बालिका को उठा ले गया।
बालिका के न दिखने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह सभी बालिका की खोजबीन कर रहे थे तभी घर से 200 मीटर की दूरी पर बालिका का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रेंज कार्यालय में दी। वन क्षेत्राधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएफओ को घटना से अवगत कराया। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुआ बालिका को शाम को खींच ले गया था। उसका शव टुकड़ों में बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये दिए गए हैं।