उत्तर प्रदेशराज्य

सुप्रीम कोर्ट में लगी अर्जियों पर आज फैसला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हाथरस के बुलगढ़ी गांव में दलित युवती से कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में दायर अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। इन अर्जियों में केस दिल्ली ट्रांसफर करने, CBI जांच कोर्ट की निगरानी में कराने और परिवार की सुरक्षा केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की गई थी। इनके अलावा एक नई अर्जी भी लगाई गई थी, जिसमें जिसमें कहा गया कि केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा और रिटायर्ड जजों की कमेटी बनाई जाए।

सुप्रीम कोर्ट यह भी तय करेगा कि पीड़ित परिवार को UP पुलिस सुरक्षा देगी या कोई केंद्रीय एजेंसी।

15 अक्टूबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया था। हालांकि, कोर्ट ने संकेत दिए थे कि मामले में CBI जांच की निगरानी की मांग समेत दूसरी अर्जियां इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर की जा सकती हैं। पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाह और वकील इंदिरा जय सिंह की ओर से ये अर्जियां लगाई गई थीं।

पीड़ित परिवार और गवाहों को मिली है सुरक्षा
पीड़ित परिवार और गवाहों को UP सरकार ने तीन स्तर की सुरक्षा दी है। गवाहों और पीड़ितों के घर में CCTV लगाए गए हैं। नाके पर और घर के बाहर पुलिस का पहरा है। इसके अलावा सरकार ने CRPF से भी सुरक्षा दिलवाने का भरोसा दिया है।

Related Articles

Back to top button