उत्तर प्रदेशराज्य

न बदला टैक्स स्लैब न बदली ‘परंपरा’, इन 4 जातियों पर फोकस

स्वतंत्रदेश,लखनऊवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश कर दिया है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।बता दें कि चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी है। सरकार ने बजट पेश करते हुए परंपरा को भी बनाए रखा। दरअसल, अंतरिम बजट पेश होने के कारण हमेशा की तरह कोई बड़े लोकलुभावन वादे नहीं किए गए और सरकार ने अपनी आगे की सोच को दर्शाया।अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है। उन्होंने कहा कि भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत का यही समय है, सही समय है।अंतरिम बजट 2024 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक उत्साहजनक बजट है और हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।अंतरिम बजट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बजट रिकॉर्ड सबसे छोटे भाषणों में से एक था। उन्होंने कहा कि बजट से कुछ नहीं निकला और हमेशा की तरह बहुत सारी बयानबाजी ही की गई। अंतरिम बजट 2024 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह एक वोट-ऑन-अकाउंट बजट है, जिसका एकमात्र उद्देश्य सरकार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए सही वित्तीय स्थिति में बनाए रखना है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चिंता की बात यह है कि 18 लाख करोड़ रुपये का बजट घाटा है। इसका मतलब है कि सरकार अपने खर्च के लिए उधार ले रही है जो अगले साल और बढ़ने वाला है।

बजट 2024 चार चीजों पर केंद्रित

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट 2024 चार चीजों पर केंद्रित है, गरीब, महिलाएं, युवा और देश के किसान।

राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 फीसद रहने का अनुमान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 फीसद रहने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button