बजट में दिव्यांगों बुजुर्गो का पूरा ख्याल ?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ“:योगी सरकार 2.0 ने अपने पहले बजट के जरिए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर फोकस करते हुए सामाजिक सरोकारों की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है। सरकार ने समाज कल्याण के बजट में बुजुर्गों, युवाओं व दिव्यांगों का पूरा ख्याल रखा है। सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए समाज कल्याण विभाग को 42,845 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट दिया है।
पिछले यानी चुनावी बजट में 40 हजार करोड़ रुपये का बजट सरकार ने दिया था। सरकार ने बुजुर्गों को लुभाने के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए 7053.56 करोड़ रुपये दिए हैं। पिछले बजट में इसमें 3100 करोड़ रुपये दिए थे।
सरकार ने बजट की धनराशि दोगुनी इसलिए की है क्योंकि सरकार ने 500 रुपये प्रतिमाह के बजाय एक हजार रुपये पेंशन की राशि कर दी जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन योजना में ही 56 लाख से अधिक बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन दे रही है। दिव्यांगजन पेंशन के लिए सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये दिए हैं। इससे 11 लाख दिव्यांगजनों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।