उत्तर प्रदेशराज्य
जेल में बंद आजम खां को फिर से झटका
स्वतंत्रदेश , लखनऊ नफरती भाषण मामले में दो साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई सपा नेता आजम खां की अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने आजम की अपील को खारिज कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले आजम के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
सपा नेता आजम खां को शहजादनगर थाने में दर्ज नफरती भाषण के मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पिछले साल दो साल की सजा व जुर्माना लगाया था।