अयोध्या से गुजरने वाली ट्रेनों में इस सप्ताह ना कराएं टिकट
स्वतंत्रदेश, लखनऊअयोध्या रूट की छह और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ये ट्रेनें 22 जनवरी तक नहीं चलेंगी। वहीं 30 ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं। इनमें लखनऊ से चलने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं। अब तक इस रूट की 30 ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सालारपुर रेलखंड पर मेंटेनेंस कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन, 12530 लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र 19 व 20 जनवरी को , 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 17 से 22 जनवरी तक, 15070 ऐशबाग से गोरखपुर 16 से 22 जनवरी तक, 15113 गोमतीनगर से छपरा कचेहरी 16 से 22 जनवरी तक, 13114 छपरा कचहरी से गोमतीनगर 15 से 22 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी।गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस बदले रूट बुढ़वल-सीतापुर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन बाराबंकी और लखनऊ नहीं जाएगी। गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलेगी। ट्रेन बाराबंकी और बादशाहनगर नहीं जाएगी।
वंदे भारत, लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर 22 तक कैंसिल
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार वाया लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहले 15 तक कैंसिल की गई थी, जो अब 22 तक निरस्त रहेगी। 16 से 22 जनवरी तक फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है। वहीं साकेत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेनों को अयोध्या के बजाय सुल्तानपुर से चलाया जाएगा।