Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में हनी ट्रैप का ‘डर्टी गेम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में एक नया गिरोह सक्रिय हुआ है जो लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहा है। इस गिरोह में बड़ी संख्या में महिलाएं हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेकर दोस्ती कर रही हैं। इसके बाद मिलने के लिए अपने अड्डे पर बुलाती हैं, जहां उनके अन्य साथी लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं। एक मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को इस गिरोह की जानकारी हुई है।

बातचीत के दौरान महिला आपको अकेले में मिलने के लिए बुला रही है तो सावधान हो जाइए। ऑनलाइन एप के जरिए गिरोह लोगों को फंसा रहा है |

अगर आप भी किसी अनजान महिला से फोन पर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान महिला आपको अकेले में मिलने के लिए बुला रही है तो सावधान हो जाइए। ऑनलाइन एप के जरिए गिरोह लोगों को फंसा रहा है हाल में ही एक डॉक्टर को अगवा कर मारपीट करने और फिरौती मांगने के मामले में भी इसी तरह के गिरोह की भूमिका सामने आई है। इस गिरोह के झांसे में फंसे लोग डर के कारण पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं

एटीएम कार्ड का पिन नहीं बताने पर की थी पिटाई

केजीएमयू के चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में भी बदमाश पीड़ित से एटीएम कार्ड का पिन पूछ रहे थे। चिकित्सक को एक एटीएम कार्ड का पिन याद नहीं आ रहा था। इसी बात पर बदमाशों ने चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी थी। इस पूरे प्रकरण को भी हनीट्रैप से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना के पीछे कुछ महिलाओं की भूमिका भी सामने आई है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button