उत्तर प्रदेशराज्य

काशी विश्वनाथ धाम में बनेगा नया रिकॉर्ड

स्वतंत्रदेश ,लखनऊकाशी विश्वनाथ धाम में नए साल पर श्रद्धालुओं का नया कीर्तिमान बनने के आसार हैं। नए साल के पहले दिन सोमवार होने के कारण मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। संभावना है कि श्रद्धालुओं की संख्या सात लाख से अधिक हो सकती है। 30 दिसंबर से एक जनवरी तक भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं।

एक जनवरी को सोमवार का दिन होने के कारण बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सावन और शिवरात्रि की तरह ही भीड़ प्रबंधन के लिए धाम क्षेत्र में बैरिकेडिंग की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन रुद्राभिषेक की व्यवस्था भी गई है। श्रद्धालु एक जनवरी को सात सौ रुपये जमा करके ऑनलाइन रुद्राभिषेक करा सकेंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना तीन लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में नए साल पर यह संख्या दो गुनी से अधिक हाे सकती है। इसे देखते हुए मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन मिलेंगे।एक जनवरी को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन रुद्राभिषेक के लिए चार स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट www.shrikashivishwanath.org पर ऑनलाइन रुद्राभिषेक की बुकिंग करा सकते हैं। रुद्राभिषेक के लिए सुबह आठ बजे से 10 बजे, 10 बजे से 12 बजे, दोपहर दो बजे से चार बजे और शाम को चार बजे से छह बजे तक का स्लॉट श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को सात सौ रुपये का शुल्क देना होगा। एक शास्त्री पूरे परिवार का रुद्राभिषेक कराएगा। पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर 21 सौ रुपये शुल्क देने होंगे। इसके लिए मंदिर के हेल्पडेस्क नंबर 6393131608 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button