उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी में पुलिस भर्ती पर संकट! इस वजह से हाईकोर्ट पहुंचा मामला
स्वतंत्रदेश , लखनऊयूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. याची सर्वेश पांडेय और 28 अन्य याचियों ने अर्जी दाखिल की है. याचिका में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की गई है.हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश के बाद याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में दलील दी गई है कि यूपी पुलिस में वर्ष 2018 के 5 साल बाद भर्ती आई है. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वर्ष 2017 में मनीष कुमार के मामले में एफिडेविट दाखिल किया है.
एफिडेविट में कहा है कि 2017 से 2020 तक प्रत्येक वर्ष 30 हजार भर्ती अगस्त माह में निकालेंगे. एफिडेविट में यह भी कहा गया था कि समयबद्ध तरीके से भर्तियों को पूरा करेंगे. लेकिन 2018 में 41520 और 49568 की दो भर्तियों के बाद से अब तक कोई भर्ती नहीं आई है.