उत्तर प्रदेशराज्य

हिस्सा लेने 13 को रामजन्मभूमि पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी पहुंचेंगे। सीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार रामकथा पार्क के हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री दोपहर बाद तीन बज कर पांच मिनट पर उतरेंगे। तीन बज कर 10 मिनट पर वह कार से रामजन्मभूमि पहुंचेंगे। 10 मिनट का समय दर्शन व पूजन के लिए है।

रामकथा पार्क के हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री दोपहर बाद तीन बज कर पांच मिनट पर उतरेंगे।

पूजन अर्चन के बाद वह रामकथा पार्क के लिए कार से रवाना होंगे। तीन बज कर 30 मिनट पर वह रामकथा पार्क में आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्रीराम सीता स्वरूप के रथ से रामकथा पार्क के लिए प्रस्थान में शामिल होंगे। तीन बज कर 50 मिनट से श्रीराम सीता स्वरूप के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहीं पर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की तरफ से डाक विभाग के माध्यम से दीपोत्सव पर विशेष कवर के अनावरण के बाद मुख्यमंत्री का संबोधन कार्यक्रम सायं पांच बज कर 30 मिनट तक है। फिर रामकथा पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे।

नयाघाट पर आयोजित सरयू आरती में छह बजे तक मौजूद रहेंगे। सायं छह बज कर पांच मिनट पर राम की पैड़ी पहुंच पांच लाख 51 हजार दीपों के प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वर्चुअल आतिशबाजी में शामिल होंगे। सात बजकर 20 मिनट पर रामकथा पार्क में आयोजित रामलीला देखेंगे। आठ बजे सरकिट हाउस के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सरकिट हाउस में है। आगे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री की सुविधा के अनुसार जारी होगा।

Related Articles

Back to top button