उत्तर प्रदेशराज्य
भव्य मंदिर में आठ फीट ऊंचे सिंघासन पर विराजमान होंगे रामलला
स्वतंत्रदेश,लखनऊराम मंदिर में रामलला के लिए आठ फीट ऊंचा सिंहासन बनकर तैयार हो चुका है। यह सिंहासन राजस्थान में बन रहा है और अगले कुछ ही दिनों में अयोध्या पहुंच जाएगा। यह सिंहासन 8 फीट ऊंचा, 4 फीट चौड़ा और 3 फीट लंबा होगा। इसे गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।राम मंदिर के भूतल में 14 दरवाजे लगाए जाने हैं जिन्हें स्वर्णजड़ित करने का काम गाजियाबाद की ज्वेलर्स कंपनी कर रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके शिखर को भी स्वर्णजड़ित किया जाएगा।
रामलला के दरबार में सोने की चरण पादुकाएं भी रखे जाने की बात सामने आ रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा का कहना है कि रामलला के दरबार में चांदी की चरण पादुका अभी विराजमान है आगे सोने की चरण पादुका रखी जाएगी कि नहीं इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।