सातवीं बार माफिया मुख्तार अंसारी को सजा
स्वतंत्रदेश,लखनऊमाफिया मुख्तार अंसारी को बीते 15 माह में सातवीं बार सजा कराने में पुलिस को सफलता मिली है। शुक्रवार को वाराणसी की अदालत ने उसे पांच वर्ष छह माह की सजा सुनाई, जो मुख्तार को हुई सातवीं सजा है। उसे आजीवन कारावास की अधिकतम सजा भी बीते दिनों सुनाई जा चुकी है। वहीं 21 अलग-अलग मामलों में अदालत में सुनवाई जारी है।स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ नई दिल्ली, पंजाब के साथ यूपी के गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, सोनभद्र, लखनऊ, बाराबंकी और आगरा में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी, गैंगस्टर, रासुका आदि के 65 मुकदमे दर्ज हैं।
मुख्तार को विभिन्न मुकदमों में सजा कराने के लिए उत्कृष्ट समन्वय स्थापित कर निरंतर पैरवी, कार्यवाही व पर्यवेक्षण किया जा रहा है। उसके गिरोह के 292 सदस्यों एवं सहयोगियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध 160 मुकदमे दर्ज कराए गये हैं। इसके अलावा 175 लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त कराया गया है। गैंग के पांच सदस्य अब तक पुलिस मुठभेड़ में ढेर किये जा चुके हैं। वहीं 164 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर तथा 6 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गयी है। प्रदेश पुलिस ने मुख्तार की अब तक 605 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त अथवा ध्वस्त कराया है। वहीं टेंडर आदि से होने वाली 215 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को बंद कराया जा चुका है।