उत्तर प्रदेशराज्य

बेटियां बनी कोतवाल, दिखाए कड़क मिजाज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ । मिशन शक्ति अभियान में शनिवार को पूरे जिले में छात्राओं को दो-दो घंटे के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया गया। दो घंटे में ही छात्राओं ने अपने कड़क मिजाज दिखाए। पुलिस कर्मियों से गस्त और पुलिसिंग के बारे में जानकारी ली। कोतवाली शहर में छात्रा का हौंसला बढ़ाने के लिए एसपी खुद पहुंचे। कोतवाली के चार्ज के बाद एंटी रोमियो अभियान को भी छात्राओं ने लीड किया। एसपी ने बताया कि छात्राओं और युवतियों के अंदर आत्मबल पैदा कर बिना किसी झिझक के कोतवाली पहुंचकर अपनी समस्या बताने को प्रेरित करने के लिए मिशन चलाया गया।

हरदोई जिले में मिशन शक्ति अभियान में शनिवार को पूरे जिले में छात्राओं को दो-दो घंटे के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया गया। दो घंटे में ही छात्राओं ने अपने कड़क मिजाज दिखाए। पुलिस कर्मियों से गस्त और पुलिसिंग के बारे में जानकारी ली।

कोतवाली शहर में बावन चुंगी निवासी नर्सिंग की छात्रा दीपिका गर्ग को 12 से दो बजे तक शहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान एक हादसे की शिकायत आने पर उसने एफआइआर दर्ज कराई। जमीनी विवाद के तीन प्रकरण आए तो बीट प्रभारी से लेखपाल की वार्ता कराकर उसका हल कराने का आदेश दिया। गीपिका ने सिपाही और उपनिरीक्षकों से उनकी गस्त के बारे में जानकारी ली और त्योहार रजिस्टर भी देखा। माधौगंज थाने पर प्राची, पिहानी में आयूषी, बिलग्राम में पिंकी और कासिमपुर में राखी को प्रभारी बनाया गया। सभी छात्राओं ने पुलिसिंग समझी और फिर हल्का प्रभारियों से भी जानकारी ली। एसपी अनुराग वत्स ने कोतवाली पहुंचकर छात्रा का हौसंला बढ़ाया फिर महिला पुलिस कर्मियों के साथ सभी वाहन जांच और एंटी रोमियो चेकिंग में भी निकलीं। एसपी ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्राओं का आत्म बल बढ़ाना था।

Related Articles

Back to top button