आयुष्मान कार्ड बनाने में पिछड़ा ….., रैंकिंग में 69 वां स्थान
स्वतंत्रदेश ,लखनऊआयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में शहर फिसड्डी साबित हुआ है। प्रदेश की सूची में कानपुर 69वें नंबर पर है। इसकी मुख्य वजह यह है कि सूची में शामिल लाभार्थी मौके पर ही नहीं मिल रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और शहरों में कोटेदार के पास सूची में लाभार्थियों का नाम तो है लेकिन वे कार्ड बनवाने नहीं पहुंच रहे हैं। जब आशाएं गांव-गांव और कोटेदार वार्ड में जाकर उनकीजांच करते हैं तो पता चलता है कि अधिकतर लोग नौकरी या अन्य वजहों से शहर से बाहर रह रहे हैं।
घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
हालांकि, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने सबसे कम कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से अभियान को गति मिलने की उम्मीद है। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन के अनुसार, योजना के लाभार्थी आयुष्मान एप की मदद से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।अक्टूबर में एक लाख नौ हजार से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। कैंप लगाए जा रहे हैं और आयुष्मान एप के प्रयोग के लिए ग्रामीण व वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। शहर के सभी प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र के साथ उर्सला अस्पताल और कांशीराम चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।