उत्तर प्रदेशराज्य
बरेली जंक्शन यार्ड में मालगाड़ी हुई बेपटरी
स्वतंत्रदेश , लखनऊउत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन यार्ड में मंगलवार सुबह 4:30 बजे के करीब मालगाड़ी के वैगन बेपटरी हो गए। तड़के हुए इस हादसे के बाद सक्रिय हुए रेलवे अधिकारियों ने डिटेल वैगन को पटरी पर लाकर यातायात सुचारु कराया। शंटिंग करने के दौरान मालगाड़ी का बेपटरी होना बताया गया। कर्मचारी मालगाड़ी में कुछ अन्य वैगन जोड़ रहे थे, उसी समय वैगन पटरी से उतर गए। मामले की रिपोर्ट बनाकर मंडल रेल कार्यालय में भेजी गयी है।