Uncategorized
यूपी के 175.28 लाख किसानों को भेजी गई सम्मान निधि
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश के 175.28 लाख किसानों को मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3849 करोड़ रुपया उनके खाते में भेजा गया।

योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर चार माह पर दो हजार रुपया दिया जाता है। इस तरह हर वर्ष छह हजार रुपया किसानों के खाते में भेजा जाता है। प्रदेश में 2.62 करोड़ किसानों को इस योजना में शामिल किया गया है। अब तक प्रदेश सरकार की ओर से 5.25 लाख किसानों का डाटा स्वीकृत किया गया है, जिसके भुगतान की प्रक्रिया चल रही है।