3776 स्थलों पर होगा होलिका दहन, संवेदनशील जगहों पर तैनात रहेगी पुलिस
राजधानी में इस बार शहर और ग्रामीण इलाकों में 3776 स्थानों पर होलिका दहन होगा। मोहल्लों, कॉलोनियों, अपार्टमेंट और गांवों में त्योहारी जोश चरम पर है। लोग जगह-जगह लकड़ियां, उपले और पूजन सामग्री एकत्र कर रहे है। अपार्टमेंट और सोसाइटी में सामूहिक आयोजन हो रहे हैं। गांवों में ढोल-नगाड़ों के साथ होली का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है।

इस साल बढ़ गए 296 होलिका दहन स्थल
इस साल होलिका दहन स्थलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2024 में 3480 जगहों पर होलिका दहन हुआ था। इस बार 3776 स्थलों पर होलिका दहन होना है।
तैनात रहेगी पुलिस
होली के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती होगी। सीसी कैमरों और ड्रोन से निगरानी भी होगी। फायर ब्रिगेड की टीमें भी अलर्ट रहेंगी। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। जेसीपी एलओ अमित वर्मा ने बताया कि पांच ड्रोन की मदद से एरिया डोमिशन का काम किया जा रहा है। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए पांच हजार पुलिसकर्मी, 75 पुलिस अधिकारी, 15 कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी।