उत्तर प्रदेशलखनऊ

यहां खड़ा क‍िया वाहन तो दर्ज होगा मुकदमा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ । ट्रैफिक विभाग ने राजधानी में 50 से अधिक भीड़भाड़ वाले ऐसे स्थान चिन्हित किये हैं, जहां सड़क पर सालों से वाहन पार्क होने से भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के चलते शहर की चौड़ी सड़कें गली में तब्दील हो गईं हैं। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। ट्रैफिक विभाग के संबंधित अफसरों के मुताबिक ऐसे सभी जिम्मेदार लोगों को नोटिस भेजकर वाहन न खड़ा करने के लिए सप्ताहभर का समय दिया गया है, फिर भी जो नहीं माना मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

आलमबाग चौराहे से लेकर बारा बिरवा चौराहे तक दोनों ओर सड़क पर यातायात समस्याओं के समाधान पर लंबे समय से विचार चल रहा। ट्रैफिक विभाग के संबंधित अधिकारी इस संबंध में व्यापारियों के साथ मिलकर समाधान को तलाशने में लगे हैं।

इन स्थानों को किया गया चिन्हित

कैंट में छप्पन भोग के सामने, हजरतगंज में रॉयल कैफे के पास, मोती महल लॉन, मेडिकल कॉलेज के आसपास, नक्खास, लाटूस रोड, यहियागंज, अमीनाबाद, चारबाग, डंडहिया, भूतनाथ मार्केट समेत अन्य स्थान हैं।

आलमबाग चौराहे से लेकर बारा बिरवा चौराहे तक दोनों ओर सड़क पर यातायात समस्याओं के समाधान पर लंबे समय से विचार चल रहा। ट्रैफिक विभाग के संबंधित अधिकारी इस संबंध में व्यापारियों के साथ मिलकर समाधान को तलाशने में लगे हैं। सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपने व ग्राहकों के वाहनों को आवागमन के लिए सड़क को छोड़कर दुकानों से सटा कर ही पार्क कराएं। दुकानों के बाहर ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग को प्राथमिकता दें। अपने व स्टाफ के वाहनों को स्थाई पार्किंग में ही खड़े करें। दुकानों को बाहर निकालकर सड़क पर सामान को फैलाने से बचें। बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी।आलमबाग चौराहे से बारा बिरवा चौराहे तक क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जा चुका है। यहां पर लगने वाले ठेले खोमचे को हटाए जाने हेतु अभियान भी चलाया जा चुका है।

 

Related Articles

Back to top button