उत्तर प्रदेशराज्य

त्योहार से पहले धड़ल्ले से हो रहा नकली का कारोबार

स्वतंत्रदेश,लखनऊआगरा में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ है। कोई खाने का सामान खरीद रहा है तो कोई पहनने के लिए जूते और कपड़े। प्रसाद और पूजा की थाली तक की मांग है। ऐसे में नकली सामान का कारोबार करने वालों ने भी चांदी काटने की तैयारी कर ली है।

शहर में नकली घी ही नहीं, धूपबत्ती, जूता, अंडरगारमेंट से लेकर मोबिल ऑयल और दवा तक नकली पकड़ी जा चुकी है। शहर के पॉश इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नकली माल पकड़ा जा चुका है। दो महीने पहले सिकंदरा और बिचपुरी में नकली दवा की फैक्टरी पकड़ी गई थी। 

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे पहले हींग की मंडी में कंपनी के नाम पर ब्रांडेड जूते बिकते मिले थे। एत्माद्दौला क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल, सैनिटाइजर की फैक्टरी पकड़ी जा चुकी है। आटोपार्टस, अंडरगारमेंट तक कारोबार तक हो रहा है।

Related Articles

Back to top button