उत्तर प्रदेशराज्य

शाइस्ता पर कसेगा शिकंजा, अब होगी ये कार्रवाई

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन समेत छह आरोपियों की संपत्ति जल्द कुर्क होगी। पुलिस को कोर्ट से इसकी अनुमति मिल चकी है। ढाई महीने पहले पुलिस ने इन सभी के घर पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया था।इसके बावजूद हाजिर नहीं होने पर धूमनगंज थाने में उनके खिलाफ 26 अगस्त को कोर्ट के आदेश की अवमानना के आरोप में भी केस दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन व पांच-पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अरमान के अलावा अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी व अतीक की बहन आयशा नूरी फरार चल रही है।आठ अगस्त को उनके घरों पर कुर्की की कार्रवाई संबंधी नोटिस चस्पा किया गया था। एसपीओ दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि फरार चल रहे सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के संबंध में दी गई अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।साथ ही अनुमति भी दे दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले में पुलिस अफसर आधिकारिक रूप से कुछ बोलने से बचते रहे।

बड़ा सवाल…शाइस्ता की कौन सी संपत्ति होगी कुर्क
कुर्की की अनुमति मिलने के बाद अब यह भी सवाल उठ रहे हैं कि शाइस्ता की कौन सी संपत्ति कुर्क की जाएगी। दरअसल,मकान पहले ही ढहाया जा चुका है। झूंसी में करोड़ों की संपत्ति भी पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जा चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के वक्त शाइस्ता व उसके तीन बेटे कसारी मसारी में किराये के मकान में रहते थे।

Related Articles

Back to top button