UP पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तंत्रदेश .लखनऊएसटीएफ गोरखपुर और बलिया कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गढ़वार तिराहे के पास से एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों के पैसे निकालने वाले अंतरप्रांतीय जालसाज गिरोह के सरगना सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 35 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, एक तमंचा और कार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपित गोरखपुर के रहने वाले हैं।पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 17 सितंबर को बलिया में रेलवे स्टेशन दुबहड़ निवासी अशोक कुमार राम एटीएम से पैसा निकाल रहे थे। इसी बीच जालसाजों ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके खाते से रकम निकाल ली। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम जांच में जुटी थी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह और एसटीएफ गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह की टीम गड़वार तिराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। सूचना मिली कि बहादुरपुर पुलिया के पास सफेद रंग की कार से कुछ जालसाज आ रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार रोकी और जांच व पूछताछ की तो गिरोह का पता चला।