उत्तर प्रदेशराज्य

विश्व स्तरीय होगी कैंट बस अड्डे की सुविधाएं

स्वतंत्रदेश , लखनऊकैंट स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का कायाकल्प होगा। शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बहुमंजिला आवासीय भवन का निर्माण होगा। यहां यात्रियों के ठहरने, मनोरंजन केंद्र के अलावा कैफेटेरिया भी बनेगा।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय निदेशक गौरव वर्मा ने बताया कि कैंट बस अड्डे पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाना है। 24 हजार वर्ग फीट एरिया में यात्रियों के लिए वातानुकूलित लाउंज और वेटिंग एरिया बनाया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों की सहूलियत के लिए पर्यटन कार्यालय, बसों और रेल टिकट के अलावा अन्य काशी के पर्यटन स्थलों के टिकट की सुविधा होगी। बस स्टेशन को कैंट रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण होगा। बड़ी कंपनियों के शोरूम भी खुलेंगे।
दिसंबर तक फाइनल होगी कंपनी
कार्यदायी एजेंसी का चुनाव दिसंबर तक कर लिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी फाइनल होते ही काम शुरू हो जाएगा। निर्माण के दौरान बसों के संचालन और वर्कशॉप के लिए स्थानीय स्तर पर जमीन तलाशने का काम शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button