उत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा पहुंचे सीएम योगी: किसान मेले का किया शुभारंभ

स्वतंत्रदेश , लखनऊसीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे हैं। यहां वह चार दिवसीय मेले व किसान सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद किसानों को संबोधित करेंगे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर किया कटाक्ष

  • पांच राज्यों का चुनाव आते ही विपक्ष में भगदड़ मच गई।
  • कहा कि विपक्ष को अब जाति और कल्याण की बात याद आ रही है। 
  • कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से गरीबों के कल्याण का काम कर रहे हैं। 
  • भारत विश्व गुरु बन रहा है। दीनदयाल का सपना साकार हो रहा है। फरह में सीएम योगी आदित्यनाथ की किसान संगोष्ठी समाप्त हो गई है। अब वह यहां से निकलकर मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्म की जन्मभूमि पर पहुंचेंगे। 
  • युवाओं के लिए मिशन रोजगार योजना चलाई जा रही है। उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही है। उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।  
  • जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इस मौके पर तीर्थनगरी मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम में मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया। इसके बाद ग्रामोद्योग केंद्र का भ्रमण, जन्मोत्सव मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

Related Articles

Back to top button