उत्तर प्रदेशराज्य

पड़ोसी निकला छह साल के मासूम का हत्‍यारा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोतवाली देहात क्षेत्र के कौढ़ा गांव में छह साल के बच्चे की हत्‍या कांड का खुलासा हो गया है। बच्‍चे की हत्‍या उसके पड़ोसी ने ही फिरौती वसूलने के लिए की थी। उसने अपने पुत्र से ही बच्चे को बुलाया था और फिर उसी रात में हत्या कर रुपये वसूलने की योजना बनाई।

 

             कोतवाली देहात क्षेत्र के कौढ़ा गांव में छह साल के बच्चे की हत्‍या कांड का खुलासा हो गया है।

कौढ़ा निवासी मायाराम का छह वर्षीय पुत्र गोलू 15 जनवरी की शाम घर के बाहर से लापता हो गया था। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ दिन पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस बच्चे की तलाश करती रही लेकिन चार फरवरी की सुबह गांव के बाहर एक तालाब के किनारे बच्चे का शव मिला

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शनिवार को राजफाश करते हुए बताया कि मायाराम का पड़ोसी रामखेलावन नशे का आदी था और उसे कुछ रुपयों की जरूरत थी। 15 जनवरी को मायाराम का पुत्र गोलू उसे दिख गया तो उसने अपने नाबालिग पुत्र से गोलू को बुलाया फिर रात में ही हत्या कर शव को भी बोरी में बंद कर तालाब में दफन कर दिया।

Related Articles

Back to top button