मेरा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में सीएम योगी और उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य को चुनावी मैदान में उतार दिया है। साथ ही खबर है कि पार्टी बड़े नेताओं को चुनावी समर उतारने जा रही है। इसी के तहत चर्चा है कि उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ और मंत्रियों को भी चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि खबर है कि दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह चुनाव नही लड़ेगे। खुद दिनेश शर्मा कहते है कि चुनाव लड़ने का फैसला सिर्फ पार्टी ही करेगी।
दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं वार्ड का नेता रहा हूं। पार्टी में कौन दरी बिछाएगा और कौन चुनाव लड़ेगा, यह पार्टी तय करती है। अब दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने इन दोनों नेताओं को चुनावी मैदान में नहीं उतारने का निर्णय लिया है। इससे पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के लखनऊ ईस्ट या लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारे जाने की चर्चा चल रही थी। वहीं, स्वतंत्र देव सिंह को भी चुनावी मैदान में उतरना था।